Chandu Champion Movie Review | Story | Budget In Hindi 2024
आज की इस आर्टिकल में हम Chandu Champion Movie Review करने वाले हैं. इसमें जो लीड रोल में है कार्तिक आर्यन उनका इस मूवी में क्या परफॉर्मेंस है. इस मूवी को लेकर सबके ज़ुबान पर क्या है. आखिर मूवी कैसी है. क्या इस मूवी को अपने फैमिली के साथ देखना चाहिए या नहीं देखना चाहिए. आज की आर्टिकल में हम आज इसी सब के बारे में चर्चा करेंगे. इसलिए आज की जो आर्टिकल है आप बिल्कुल अच्छे से और अंत तक जरूरत पढ़े ताकि आपको भी Chandu Champion Movie Review की पूरी जानकारी हो सके ?
Chandu Champion Movie Review
अगर इंडिया में देखा जाए तो इस स्पोर्ट्स ड्रामा की जो मूवी है बहुत सारी आई है जैसे
- चक दे
- दंगल
- मैदान
- सुल्तान
- झुंड
इसके अलावा और भी बहुत सारी ऐसी फिल्में हैं जो की इंडिया में रिलीज हुई है लेकिन इनमें से बहुत ऐसी फिल्म है जो चली है बहुत ऐसी फिल्म है जो नहीं चली है. लेकिन इसी सब को नजर रखते हुए फाइनली इंडिया में एक और मूवी रिलीज हो चुकी है जिसका नाम है Chandu Champion. देखो अगर इस मूवी की बात किया जाए तो इसमें तीन ऐसी कैटेगरी दिखाई गई है जिसमें की सबसे पहली
- कुश्ती दिखाई गई है
- फिर बॉक्सिंग दिखाई गई है
- और फिर स्विमिंग
इन सबको एक कॉन्बिनेशन के साथ एक सब को जोड़ के फाइनली इस Chandu Champion Movie को जो है वह तैयार किया गया. और यह पूरी की पूरी मूवी किसी टीम खेलों पर आधारित है. और साथ ही साथ इस खेल के अलावा जो उनकी रियल लाइफ है यानी कि जो गरीबों की जो जिंदगी है वह भी इस मूवी के सीन में दर्शाया गया है |
Chandu Champion Movie Story
इस मूवी की जो कहानी है वह सांगली शहर यानी कि महाराष्ट्र से इस मूवी की कहानी शुरू हो जाती है. इस मूवी में बहुत सारे ऐसे कैरेक्टर हैं जो कि महाराष्ट्र से ही होते हैं. अगर एक्शन के बारे में भी देखा जाए तो वह भी मराठी की तरह ही एक्शन करते यानी कि हम यूं कहें तो लगभग जो मूवी है वह मराठी पर ज्यादा इस्तेमाल किया गया |
Chandu Champion Movie Budget
न्यूज़ के हिसाब से ऐसा बताया जा रहा है कि ये जो Chandu Champion Movie है इसका बजट यानी की पूरी फिल्म बनाने में जो इसमें पैसे लगे हैं वह लगभग 140 करोड़ लगे. तो क्या आपको इस मूवी को देखकर ऐसा क्या लगता है कि 140 करोड़ की यह मूवी है तो क्या यह पहले दिन कर कितनी कमाई सकती है दूसरे दिन कितनी कमाई कर सकती है .और कितने दिन यह मूवी चलेगी इतने दिन में यह टोटल कितनी कमाई कर सकती है |
Chandu Champion Movie Review
मूवी की जब शुरुआत होती है तो फर्स्ट हाफ में ऐसा लगता है की मूवी में बिल्कुल भी दम नहीं है क्योंकि शुरुआत में जो दिखाया जाता है वह कैसे आर्मी में जाता है कैसे वह बॉक्सिंग सीखता है. इंटरवल के बाद यहां पे थोड़ा बहुत दिखता है की मूवी में दम है इस मूवी के अंदर जो सबसे पावरफुल सीन दिखाया गया है तो यह दिखाया गया है कि इस बंदे को 9 गोली लग जाती है लेकिन 9 गोली लगने के बाद भी इस बंदे का जो सपना है इस बंदे का जो ड्रीम है वह बंद नहीं होता वह अपनी जिद पर अड़ा रहता है और वो उसकी तैयारी शुरू कर देता है |
वहीं पर इस फिल्म के डायरेक्टर की बात करो तो दोस्तों मैं बताना चाहता हूं इस फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान है और कबीर खान की तारीफ करना चाहता हूं कि जो ऐसे फिल्म का कंटेंट लाए हैं और इस फिल्म का जो टॉपिक है बहुत अच्छे ढंग से मैनेज किया है बहुत अच्छी ढंग से संभाला है |
Chandu Champion Movie Family Watch
अगर वहीं पर बात किया जाए क्या इस मूवी को अपने फैमिली के साथ देखना चाहिए तो बिल्कुल आप इस मूवी को थिएटर में जाकर अपने परिवार के साथ देख सकते हैं कोई इसमें ऐसी घटिया सीन नहीं है जिससे आपको कोई हानि पहुंचेगा या आपको गलत रास्ते पर ले जाएगी. इस मूवी को देखिए मूवी में मोटिवेशन के साथ-साथ आपको जिंदगी में बहुत कुछ करने को मूवी सिखाती है. कि अगर कोई बंदा बहुत ज्यादा मजबूर हो गया है उसे कोई सहारा नहीं है वह बिल्कुल टूट गया है तो कैसे फिर से खरा हो सकता है और अपने सपने को पूरा कर सकता है |
↓Chhaava Movie Links↓