GOAT Movie REVIEW In Hindi : Thalapathy Vijay Movie Review
दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Goat Movie को लेकर| फाइनली आज के दिन ही यानी की 5 सितंबर 2024 को यह Goat Movie रिलीज हो चुकी है और Goat Movie Review आज की इस आर्टिकल में आपको कंप्लीट मिलने वाला है| इस करके इस आर्टिकल को बिल्कुल अच्छे से और अंत तक जरूर पढ़े ताकि अगर आप सिनेमा हॉल जाने के लिए अगर आपके पास समय नहीं है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ के आप Goat मूवी की पूरी जानकारी ले सकते हैं |
Goat Movie Budget
सबसे पहले अगर हम इस Goat Movie के बजट के बारे में बात करें कि आखिर यह जो Goat Movie है उसमें लगभग कितने रुपए का खर्च किया गया है.
तो हम आपको बताना चाहते हैं कि अगर हम इसके बजट की बात करें तो लगभग 400 करोड रुपए ऐसा बताया जा रहा है कि 400 करोड रुपए इस भूमि में इस मूवी में लगाया गया है| जिस हिसाब से इसमें म्यूजिक डाले गए हैं, जिस हिसाब से इसमें AI का इस्तेमाल किया गया है, जिस हिसाब से जो भी सीन जो है वह क्रिएट की गई है, तो इसके हिसाब से लगता है कि इस मूवी में 400 करोड़ जो रुपए है वह आराम से खर्च हो गया होगा |
Goat Movie Story
इस Goat Movie की कहानी की बात किया जाए तो दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं.
यह Goat Movie फाइनली एक गांधी पर बनाई गई है| जिसमें अगर मैं लीड रोल की अगर हम उसकी बात करें तो Thalapathy Vijay फाइनली इसमें लीड रोल में आपको नजर आएंगे यानी कि जो एक्टर है वह Thalapathy Vijay है और यहThalapathy Vijay होता है यह रॉ के साथ मिलकर एक कंपनी में दोनों साथ में काम करते हैं| Goat Movie में सबसे खास बात यह है कि इसमें जो थालापट्टी विजय है इसमें इसका डबल रोल है और यही यही चीज जो है इस मूवी को काफी ज्यादा बेहतरीन बना देती है| थालापट्टी विजय के जो पिताजी होते हैं जब उसकी मृत्यु हो जाती है तब उसके बाद जाकर जो है इस मूवी में थोड़ी सी दम दिखाई देती है यानी कि एक नया ट्विस्ट जो है यहां पर देखने को मिलता है |
Goat Movie Timing & Detail
अगर इस Goat Movie की लंबाई की बात किया जाए लेंथ की बात किया जाए.
तो काफी बड़ी मूवी है लगभग यह जो मूवी है 3 घंटे 3 मिनट की मूवी है लेकिन इसमें मुझे कुछ ऐसी सीन दिखाई गई है जो कि अगर इस मूवी में नहीं भी होती तो भी मूवी काफी ज्यादा अच्छी होती| जो थलापति विजय के फैन है उसमें काफी ज्यादा जोश देखने को मिला इस मूवी को लेकर. हर सीन में जितने भी ऑडियंस इस मूवी को देख रहे थे ह ताली की आवाज आ रही थी सब चिल्ला रहे थे लेकिन इस मूवी के अंदर जो गाने हैं जहां पर जिस हिसाब से गाने को डालना चाहिए मेरे हिसाब से उसे इस मूवी में गाने नहीं डाले गए हैं अगर एक दो गाना इस मूवी के अंदर नहीं भी होते तो भी यह मूवी काफी अच्छी होती |
Goat Movie Comedy & Emotional
यह जो Goat Movie है इस मूवी में आपको कॉमेडी भी देखने को मिल सकती है यानी कि कुछ कुछ सीन इसमें जो है आपको हंसाने का काम करती है और कुछ इमोशन भी इसमें डाला गया है हंसते हस्ते हुए आप जो है इस मूवी के अंदर ऐसी घुस जाएंगे आपको बिल्कुल पता ही नहीं चलेगा| यानी कि इस इस मूवी को हम मास मसाला भी बोल सकते हैं| जैसा कि आप सभी को बताया कि 3 घंटे 3 मिनट की मूवी है लेकिन यह कैसे टाइम गुजर जाता है कैसे समय निकल जाता है बिल्कुल भी नहीं पता चलता है |
Goat Movie Watching
अगर बात किया जाए क्या इस Goat Movie को अपने दोस्त और परिवार के साथ देखना चाहिए तो बिल्कुल आप अपने दोस्त और परिवार के साथ आप थिएटर में जाकर या आप अपने घर में आराम से देख सकते हैं इसमें कोई भी ऐसी चीज नहीं डाली गई है जिससे आपको य आपके परिवार को किसी प्रकार की प्रॉब्लम हो सकती है| बट हां इसे हम वन टाइम वॉच मूवी बोल सकते हैं यानी कि जो भी आप इस मूवी के अकॉर्डिंग आप पैसे इन्वेस्ट करेंगे यानी कि जो आप समय देंगे वह आपका वसूल हो जाएगा| बाकी अगर आपने फाइनली मूवी को देख लिया है तो अपना ओपिनियन कमेंट में जरूर देकर जाए |
↓Saripodhaa Sanivaaram Movie Links↓