Munjya Movie Review Hindi – मुँज्या क्या और कोन है क्या है इसकी कहानी
आज की इस आर्टिकल में Munjya Movie Review मिलने वाला है | फाइनली आज 7 जून 2024 है और आज के दिन फाइनली एक मूवी रिलीज हो चुकी है जिसका नाम है Munjya | क्या ये Munjya Movie जो है वो पुराने जमाने की लोककथा क्या यह मूवी उस पर मतलब उसके साथ है इस मूवी को देखना चाहिए या नहीं देखना चाहिए | आज की इस पोस्ट में मैं Munjya Movie Review पूरी देने वाला हूँ | इस करके इस पोस्ट को बिल्कुल अच्छे से और अंत तक पढ़े ताकि आपको इस Munjya Movie Review पूरी जानकारी मिल सके ?
Munjya Movie Review
मुँज्या :- एक भयंकर एक अदृश्य एक अद्भुत आत्मा होती है उसकी एक बहुत बड़ी इच्छा होती है बहुत दिनों से और यह इच्छा पूरी करने के लिए वह कुछ भी कर सकती है लेकिन सबसे इंटरेस्टिंग वाली बात यह है कि आखिर यह मुँज्या की जो इच्छा होती है वह होती है शादी करने की मुन्नी से अब यह शादी क्यों करना चाहती है मुन्नी से इसके पीछे कारण क्या है और वह शादी करके क्या करेगी मुन्नी से आइये जानते है |
इस मूवी के जो डायरेक्ट है वह आदित्य सर है और मैं उनकी बहुत ज्यादा तारीफ करना चाहता हूं इस मूवी को लेकर उन्होंने एक और इसके पहले आदित्य सर की मूवी आई थी जिसका नाम था तो जोंबीवली | जब वह आप पुरानी फिल्में जोंबीवली देखेंगे आदित्य सर की और यह नई वाली फिल्में मुँज्या की जो कहानी है वह थोड़ी बहुत आपस में मिलती नजर आएगी जैसे कुछ कॉमेडी सीन हो गए आप कुछ डरावना सीन हो गया उसकी हमें उसकी याद दिला रही है
जब यह मुँज्या मूवी स्टार्ट होती है तो उसमें जो मुँज्या का जो करैक्टर होता है काफी अच्छा दिखाई जाता है लेकिन अगर मैं पर्सनली बताऊं अपने हिसाब से तो जो उसका करेक्टर है उसमें और भी कुछ ऐड कर सकते थे ताकि जो मुँज्या का करेक्टर है वह और भी अच्छा दिखे | और कुछ मिनट के लिए आपको यह भी फील होगा कि मैं वह पुरानी वाली स्त्री मूवी के अंदर जा रहा हूं |मुँज्या का कैरेक्टर थोड़ा और डरावना हो सकता था थोड़ा और अट्रैक्टिव हो सकता था थोड़ा और भयंकर हो सकता था लेकिन कॉमेडी सीन है लगभग ठीक-ठाक है क्योंकि इस मूवी को देखने के बाद यह देखते समय आपको हंसी आएगी |
और बात किया जाए आदित्य सर की तो आदित्य सर कि मैं लगभग मूवी देखी है तो उसे मूवी में यूं कहूं तो मिनिमम 10% मराठी शब्द का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इस मूवी में भी मराठी शब्द का इस्तेमाल किया गया है लेकिन जहां पे मैं इस मूवी को देखा था उसमें कोई सबटाइटल नहीं था कोई कैप्शन वगैरा नहीं था | लेकिन जब आप लोग इस मूवी को वॉच करेंगे देखेंगे तो हो सकता है सब टाइटल और कैप्शन का इस्तेमाल किया जाए ताकि इस मूवी की जो स्टोरी है वह अच्छे से आप लोगों को समझ सके और अच्छे से एंजॉय कर पाए |
वहीं पर अगर BGM की बात किया जाए तो काफी अच्छा BGM का इस्तेमाल किया गया है वहीं पर सब लोगों की अगर एक्टिंग की बात किया जाए तो सारे लोगों ने काफी अच्छे एक्टिंग किए हैं इसके लिए मैं सभी को बहुत ज्यादा थैंक्स करता हूं और इस मूवी के एक्टर हो तो एक्टर काफी ज्यादा मेहनत की है और उनकी जो एक्टिंग ऐसी ही एक्टर है तो उनकी एक्टिंग मुझे काफी ज्यादा पसंद आएगी |
वहीं पर अगर बात किया जाए क्या इस मुँज्या मूवी को अपने फैमिली के साथ परिवार के साथ बच्चों के साथ क्या थिएटर के देखा जा सकता है तो बिल्कुल आप इस मूवी को अपने फैमिली परिवार बच्चों के साथ देख सकते हैं कोई गलत सिन नहीं डाली गई है आप आराम से देख सकते हैं | ओवरऑल अगर इस मुँज्या मूवी को मैं एक लाइन में रिव्यू करूं तो मैं तो बस इतना ही कहूंगा यह मूवी पैसा वसूल है यह 2 घंटे की मूवी आपका पैसा वसूल करती है और साथ ही साथ यह एंटरटेनमेंट भी करती है बाकी इससे ज्यादा कुछ नहीं | बाकी इस मूवी देखने के बाद आपको क्या लगता है अपना ओपिनियन कमेंट बॉक्स में जरूर दें |
↓Chhaava Movie Links↓